आलिशान घर में रहते हैं गोविंदा, लिविंग रूम से ड्रेसिंग रूम तक दिखती है लग्जरी लाइफस्टाइल

गोविंदा मुंबई के पॉश इलाके जुहू में दो मंजिला बंगले में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं.

एक्टर और पॉलिटिशियन गोविंदा अपनी बेहतरीन लाइफस्टारइल के लिए भी जाने जाते हैं. मुंबई में उनकी प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपए है.

गोविंदा के घर के अंदर घुसते ही बेहद सुंदर वॉल डेकोर नजर आता है जो पॉजिटिव वाइव्स देता है.

ये उनकी छत का नजारा है जिसपर गोविंदा के घर में होने वाले अधिकतक प्रोग्राम ऑर्गनाइज होते हैं.

दिवाली पर भी गोविंदा अपने बड़े से रुफ पर मस्ती करते दिखाई देते हैं.

उनके ड्रेसिंग रुम की बात करें तो वुडन से बना ये ड्रेसिंग रुम में नॉर्मल लाइटिंग दिखाई देती है.

ड्राइंग रूम में एंटर करते ही गोविंदा के घर का मॉड्यूलर किचन नजर आता है. उन्होंने अपने हाउस को वुडन फर्नीश्ड करवाया है. जो काफी अट्रैक्टिव लुक देता है.

गोविंदा के घर में वो सारी लग्जरी सुविधाएं हैं जो एक लग्जरी लाइफस्टाइल का एहसास दिलाती हैं. इसके अलावा गोविंदा की मुंबई में दो और प्रॉपर्टी मड आइलैंड और रुसिया पार्क में है.