Honeymoon Destinations मई-जून में हो रही शादी तो यहां मनाएं हनीमून, लाइफटाइम याद रहेगा एक-एक पल
समुद्र के किनारे हनीमून प्लान कर रहे हैं तो लक्षद्वीप से खूबसूरत कुछ और नहीं हो सकता है. यहां आप वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को भी पूरी तरह एंजॉय कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश का डलहौजी गर्मियों में हनीमून के लिए परफेक्ट जगहों में से एक है. बर्फ से ढके देवदार के पेड़ और चाय के बागानों की सुगंध आपकी ट्रिप में जान डाल देती है.
औली, उत्तराखंड (Auli, Uttarakhand): हिमालयी स्की रिसॉर्ट सर्दियों में जितना खूबसूरत होता है, गर्मियों में उसकी खूबसूरती उससे भी ज्यादा बढ़ जाती है. प्रकृति की सैर, ट्रेकिंग, कैंपिंग करने के लिए यह जगह खास है. पार्टनर के साथ रोमांटिक होने के लिए यह जगह काफी अच्छी मानी जाती है.
नैनीताल, उत्तराखंड (Nainital, Uttarakhand): हिल स्टेशन नैनीताल भी गर्मी में हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है. पहाड़ों से घिरा यह जगह बेहद खूबसूरत है. दिल्ली से यहां तक की दूसरी सिर्फ 337KM है.
गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर (Gulmarg, Jammu and Kashmir): हनीमून मनाने का प्लान है तो गुलमर्ग सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है. यहां आकर हर पल खास हो जाता है.
यहां के फ्लोटिंग रिजॉर्ट रोमांस के लिए बेहद खास हैं. डेट नाइट के लिए भी ये जगह परफेक्ट है.